आयोग में शिकायत कैसे करें
छत्तीसगढ़ राज्य में निवासरत अनुसूचित जनजाति का कोई भी पीड़ित व्यक्ति अपनी शिकायत राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग कार्यालय में स्वयं उप्स्थित होकर या अध्य्क्ष / सदस्यों या आयोग में सचिव से वयक्तिगत सम्पर्क कर दे सकते है ।
पीड़ित व्यक्ति अपनी शिकायत डाक द्वार भी राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के कार्यालय को भेज सकते है ।
- छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग
- पुराना लोकसेवा आयोग कार्यालय, भगत सिंह चौक के पास,
शंकर नगर रोड, रायपुर (छत्तीसगढ़) पिन कोड - 492001 - +91-0771-2445621, 2434787
- staayog48@gmail.com
- www.cgstcommission.com
जनजाति वर्ग से संबंधित विषय जिस पर आयोग संज्ञान लेती है।
(1) वन अधिकार एवं राजस्व मामले (170-ख)
(2) पुनर्वास एवं पुर्नस्थापना/भूमि बेदखली ।
(3) जनजाति क्षेत्रों में खनिज संसाधन ।
(4) प्रताड़ना / अत्याचार / शिकायत ।
(5) शासकीय सेवकों से संबंधित मामले ।
(6) आरक्षण रोस्टर ।
(7) जनजाति संस्कृति / समावेशन एवं बहिष्करण
(8) जाति प्रमाण पत्र।
(9) जनजाति का स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा एवं कौशल विकास ।
(10) अनुसूचित जनजातियों का कल्याण ।
(11) कानूनी और संवैधानिक विषय ।